एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष टोंक राजकुमार मीणा ने सर्किल पर प्रतिमा लगवाने, शिक्षा व चिकित्सा के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। जहाजपुर के पूर्व विधायक स्व. शिवजीराम मीणा की पुण्यतिथि पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं मीणा समाज के पदाधिकारियों ने स्व.शिवजीराम के जहाजपुर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा के एसटी मोर्चा के टोंक जिलाध्यक्ष शीला राजकुमार मीणा ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोगों के बीच स्व.शिवजीराम मीणा को सियासत में शुचिता और शालीनता का पर्याय बताते हुए राजनीतिक जीवन में उनके द्वारा किए गए जहाजपुर कोटडी विधानसभा में किये गये विकास कार्य, सेवा भाव कार्य एवं उनके विचारों का उल्लेख करते हुए शीला राजकुमार मीणा ने 1100000 रुपए की राशि स्वर्गीय शिवजी राम जी मीणा साहब के नाम से सर्किल प्रतिमा, शिक्षा और चिकित्सा पर खर्च करने की घोषणा की।
इस दौरान राजकुमार मीणा ने अपनी पत्नी शीला मीणा को टोडारायसिंह में भाजपा से पंचायत समिति सदस्य का टिकट दिलवाने एवं प्रधान बनवाने में स्व.शिवजीराम मीणा के द्वारा किये गये सहयोग का उल्लेख किया तथा कहा कि शीला राजकुमार मीणा को इस मुकाम पर पहुंचाने में पूर्व विधायक स्व.शिवजीराम मीणा की ही देन है।
कार्यक्रम में जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने भी स्व.शिवजीराम मीणा को आदर्श पुरुष बताते हुए जहाजपुर क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराने वाले प्रथम व्यक्ति की संज्ञा दी। इस अवसर पर कोटडी प्रधान, पंडेर उपप्रधान अंजनी शर्मा, पालिकाध्यक्ष नरेश मीणा, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा, युवा नेता महेंद्र मीणा, लुहारी सरपंच पुत्र रामप्रसाद मीणा, बिलेठा सरपंच शैतान मीणा, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा, इंद्रजीत मीणा, राकेश पत्रिया, दिनेश पत्रिया, भागीरथ शर्मा, भागचंद शर्मा एवं अनेकों सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।