देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।सोमवार को केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,आर टी सी देवली में योग ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक व डिस्ट्रिकट कोर्डिनेटर नवल किशोर पारीक व स्टेट कोर्डिनेटर राजेंद्र गुप्ता ने बयाया कि केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में देश के प्रत्येक नागरिक को ध्यान के प्रति जागरूक करने के लिए *हर* *घर* *ध्यान* कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ध्यान क्या है, ध्यान क्यों करना चाहिए
ध्यान का दैंनिक जीवन में क्या महत्व है आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को ध्यान करवाया जाता है । इसी क्रम टोंक जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों,स्कूलों एवं आम जनता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर ध्यान के प्रति जागरूक किया जावेगा।