देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बस स्टैंड के पीछे जनता कॉलोनी देवली स्थित बहुमंजिला होटल द्वारका पैलेस & रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ आज देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन व देवली पंचायत समिति प्रधान गणेश राम जाट मौजूद रहेंगे।
होटल के मालिक व गांवड़ी पंचायत सरपंच बजरंग लाल धाकड़ ने बताया कि उक्त पधारे हुए अतिथियों द्वारा दोपहर 1:15 बजे फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर फुफाजी और उस्ताद फेम गोपाल सिंह सोलंकी को भी मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है।