शोभनियता बढाने के लिए समाज द्वारा 35 तोरण द्वार बनाये गए….
देवली- (बृजेश भारद्वाज)। अग्रवाल समाज चौरासी डिग्गी द्वारा मनाये जा रहे अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव सम्यक चारित्र, 50 अग्रवाल समाज चौरासी के इतिहास में पहली बार 50 वर्ष से अधिक वैवाहिक जीवन यापन करने वाले अग्र दम्पती 359 जोडो का स्वर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है
अग्रवाल सैवा सदन डिग्गी मे उक्त कार्यक्रम के तहत विशाल पाण्डाल एवं भोजनशाला का निर्माण किया गया है, उक्त अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज चौरासी डिग्गी के उपाध्यक्ष चान्दमल जैन सर्राफ ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक देवली ब्लॉक के 23 जोडो की बिन्दोरी निकाली जायेगी जिसमे 2 बैण्ड, 8 ठोल 5 बग्गीया, 2 बडी जिप्सीया व 30 लाईटो के घमलो के साथ आज सांयकाल विशाल शोभा निकाली जायेगी।
यह शोभायात्रा शान्तिनाथ अग्रवाल दिगम्बर जैन मन्दिर से होते हुए टेलिफोन एक्सचेंज, पीर बाबानगर पालिका होते हुए श्री चन्द्रप्रभु मन्दिर सदर बाजार छतरी चौराहे से ममता सर्किल चर्च रोड होते हुए शान्तिनाथ मन्दिर पर समापन होगा।
अग्रवाल समाज चौरासी देवली ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने बताया कि उक्त प्रोग्राम मे जैन युवा परिषद, महिला ब्लॉक परिषद, बालिका परिषद, अग्रवाल समाज चौरासी, एवं देवली अग्रवाल जैन समाज के समस्त मण्डल एवं समस्त महिला मण्डलो द्वारा जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
शोभा यात्रा की शोभनियता बढाने के लिए समाज द्वारा 35 तोरण द्वार बनाये गए है।