सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस स्वच्छ व सुंदर परिसर का दिया संदेश।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को राजकीय महाविद्यालय, देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस कार्यक्रम अधिकारी (इकाई प्रथम) रमेश चंद मीणा व कार्यक्रम अधिकारी (इकाई द्वितीय) निकिता वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने परस्पर सहयोग की भावना का प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय में स्थित उद्यान के पुनरुद्धार का कार्य उत्साह से करते हुए स्वच्छ व सुंदर परिसर का संदेश दिया।

इमरान खान ने बताया कि तत्पश्चात भगत सिंह दल द्वारा बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसके दौरान मंच संचालन कृष्ण गोपाल काबरा व कोमल सेन ने संयुक्त रूप से किया।

भगतसिंह दल का नेतृत्व कर रही कोमल सेन ने द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। स्वयंसेवक भगवान चौधरी ने देशभक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।

स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल काबरा ने स्वामी विवेकानंद की जिंदगी से संबंधित प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किया साथ ही स्वयंसेवक कोमल सेन ने “पर्यावरण संरक्षण” से संबंधित व स्वयंसेवक विजेंद्र प्रताप सिंह ने “जीवन में मानवता की भावना का महत्व” विषय पर व्याखान प्रस्तुत किया।

अंत में इसी दल की स्वयंसेवक मंजुला माली ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *