चेटीचंड का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया,साध संगत को लंगर करवाया….

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पूज्य सिंधी पंचायत देवली के तत्वाधान में शहर स्थित गुरुद्वारे में गुरुवार को चेटीचंड का त्योहार मनाया गया।

जानकारी देते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेटीचंड हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सुबह आराध्य भगवान वरुण देव झूलेलाल की झांकी सजाई गई एवं बेराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित की गई ,महिलाओं द्वारा वरुण भगवान के गीत एवं भजन गाए गए सिंधी पंचायत के युवाओं द्वारा स्थानी गुरुद्वारे में लंगर की सेवा की गई जिसमें सिंधी, पंजाबी, सिख, बिलोची समुदाय की साध् संगत को प्रसादी लंगर करवाया गया ,युवाओं द्वारा सिंधी छ्हज् की गई एवं महिलाओं ने भी वरुण देव आराध्य भगवान झूलेलाल के समक्ष , भजन गीत भाव से नृत्य कर वरुण देव का आशीर्वाद प्राप्त किया ,आराध्य भगवान झूलेलाल की आरती की गई एवं पल्लव संस्कार सहित वरुण देव के ज्योत बोरडा गणेश जी स्थित पवित्र बनास नदी में पूज्य पंचायत की महिलाओं पुरुषों युवाओं के बीच विसर्जित किया गया

सभी में हाथ जोड़कर वरुण देव आराध्य भगवान , झूलेलाल की ज्योत के समक्ष देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई

 

 

*कई कार्यक्रम किए गए रद्द*
पूज्य सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया कि, पिछले दिनों समाज के दो परिवारों के आकस्मिक दुखद निधन के चलते कई प्रोग्राम रद्द किए गए !यूं तो चेटीचंड का त्योहार 3 दिन तक मनाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था, जिसने कई प्रोग्राम जैसे भजन संध्या, भगत गीत, नगर कीर्तन, वाहन रैली, शोभायात्रा, सहित 3 दिन तक चलने वाले लंगर प्रसादी का आयोजन भी निरस्त किया गया मात्र गुरुवार को ही चेटीचंड स्थानीय गुरुद्वारे में प्रोग्राम रख कर त्योहार मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *