देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ट्राईओम संस्थान के छात्रों ने अमरूद उत्कृष्टता केंद्र एवं राजहंस नर्सरी देवड़ावास का शैक्षणिक भ्रमण किया। केंद्र के हॉर्टिकल्चर डिप्टी डायरेक्टर ओ पी यादव एवं सहायक कृषि अधिकारी प्रवीण धाकड़ के संज्ञान में केंद्र का अनुभविक एवं उत्कृष्ठ पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराया गया।
इन्होंने सभी कृषि छात्रों को अमरूद की नर्सरी तैयार करने से लेकर पौधरोपण तक की विधि का वैशेषिक ज्ञान प्रदान कराया। डॉ. धाकड़ ने अमरूद के पौधों की प्रवर्धन विधि ग्राफ्टिंग, इनार्चिग आदि के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया और प्रवर्धन की इनार्चिंग विधि को सर्वोत्तम बताया।
साथ ही प्रवर्धन हेतु रुटस्टॉक एक वर्ष पुराना उपयोग करने की सलाह दी। केंद्र में अमरूद की नर्सरी व बागानों के अलावा अन्य उद्यान पौधे जैसे बेर, खजूर, जैतून, पपीता, नींबू, सहजन, आम, आंवला, सीताफल, रामफल और सजावटी व फूल पौधे जैसे चंपा, टर्मिनेलिया ,पाॅम , नागचंपा, गुलाब, गुड़हल, रात की रानी, दिन का राजा आदि की नर्सरी पौध का सभी छात्रों ने परिचयात्मक ज्ञान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने पॉलीहाउस के बारे में जानकारी प्राप्त की व नर्सरी में छोटे पौधे तैयार करने की विधि के बारे में जाना भ्रमण के दौरान ट्राईओम निदेशक राहुल राय व आशीष जिंदल , कृषि व्याख्याता विजय बहादुर सिंह व कृषि जीव विज्ञान व्याख्याता निधि सैन आदि उपस्थित रहे।