जनता का पैसा,ठेकेदार की मौज…. घटिया निर्माण की खुली पोल…

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पालिका द्वारा जारी टेंडर के तहत बस स्टैंड परिसर के पास गौशाला वाली गली में अभी हाल ही बने मूत्रालय ने ठेकेदार द्वारा किये गए घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है।

बता दे कि कुछ समय पूर्व उक्त जगह पर ठेकेदार ने पालिका से टेंडर लेकर मूत्रालय का नवीनीकरण करवाया है जिसके तहत वहाँ टाइल्स लगाई गई थी। मगर कुछ ही दिनों में वो टाइल्स जगह जगह से टूट गयी है। जिससे कि ठेकेदार के घटिया निर्माण की बदौलत पालिका को लाखों रुपये का चूना लग गया है।जानकारी में ये भी आया है कि उक्त मूत्रालय के पास ही टूटे हुए नाले को रिपेयर करने को कहा गया था जिसको भी ठेकेदार ने ठीक नही करवाया है।

वही लोगो ने बताया कि बस स्टैंड में एक डिवाइडर के निर्माण के दौरान टोकने पर ठेकेदार ने आमजन के साथ बदसलूकी पूर्ण व्यवहार भी किया है। इसके साथ ही इसी ठेकेदार के द्वारा भरतपुर हाउस के सामने किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे भी लोगो ने परेशान करने की बात कही है। लोगो ने बताया कि ठेकेदार ने पहले तो लंबे समय तक इस रोड को खोद कर पटके रखा ओर जब निर्माण करवाया तो अधूरे रास्ते जाकर कार्य को रोक दिया गया जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर नाले का पेच फंसा है जहाँ एक हड्डी के हॉस्पिटल को लाभ देने के उद्देश्य से पूर्व में नाला अपनी मूल स्थिति से नही बनाकर उसको तिरछा निकाल दिया गया था।

अब पालिका व ठेकेदार इस नाले को लेकर असमंजस की स्थिति में है इसी को लेकर उक्त निर्माण अधरझूल में है।जबकि परेशानी आमजन को उठानी पड़ रही है। उल्लेखनीय है की अस्पताल संचालक प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण पालिका भी वहाँ फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

 

इनका कहना है….

टूटी हुई टाइल्स को बदलवा देते है,नाले के मामले को मौका देखकर सीधा निकलवाने की कोशिश रहेगी वहीं नाले के रास्ते मे व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाएगा….

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी
छगन लाल यादव….

 

 

मैं मूत्रालय में लगी टाइल्स को जल्द ही सही करवाता हूं । हो सकता है किसी वाहन की टक्कर से यह टूट गई हो।
ठेकेदार-सीरज साहू…

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *