देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से भारत सरकार के अमृतम जलम कार्यक्रम के तहत देश के लगभग 1500 स्थानों पर संत निरंकारी मिशन द्वारा “ स्वच्छ जल – स्वच्छ मन” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 फ़रवरी 2024 , रविवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बोरड़ा गणेश जी के नदी के घाट सफाई का कार्य किया गया।
देवली सहित 10 से अधिक पवित्र स्थानों पर निरंकारी भक्तों एवं सेवादारों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । देवली ब्रांच इंचार्ज एडवोकेट शेरू प्रतिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में कोटा जोन की देवली ब्रांच द्वारा गत वर्ष की भांति बोरडा गणेश जी के बनास नदी के घांट पर सफ़ाई संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्तों, सेवादल एवं सभी आमंत्रित भक्त जनों द्वारा किया गया। सफ़ाई कार्यक्रम बोरडा गणेश जी मंदिर परिसर एवम बनास नदी के घाटों की सफाई सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और देखते ही देखते नदी के घाट चमकने लगे ।