देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को मानव धर्म बहु दिव्यांग विद्यालय देवली द्वारा राजस्थान नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। जिसमें मानसिक दिव्यांग व बधिर छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षण प्रशिक्षणर्थियों ने रैली में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यालय में निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है एवं नशे के शिंकजा लोगो को धीमे जहर के समान अन्दर से खा रहा है।
इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डुब रहा है आज की युवा पीढ़ी शराब, तम्बाकु, चरस, अफिम जैसे नशे के आदि हो रहे है। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने राजस्थान नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में नशा नहीं करने की सभी मानसिक दिव्यांग व बधिर छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षण प्रशिक्षणर्थियों शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय अधिक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखापाल सत्यनारायण सेन, कॉर्स कॉर्डिनेटर जगतबहादुर यादव, अभीजीत यादव, अंशु शर्मा, कृष्णा देवी, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उर्मिला गौतम, उपासना गुर्जर, किरण वैष्णव, नरेश कुमार मीणा, प्रमोद कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल सैनी, त्रिलोक कुमार बंशीवाल, राहुल कुमार शर्मा एवं संस्थान के सभी कार्मिक उपस्थित रहें।
आईटी कि छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण करवाया…
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रेड ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी एंड आईटी के तृतीय औद्योगिक भ्रमण हेतु बूंदी के लिए प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी विष्णु सिंह सोलंकी के द्वारा दैनिक भास्कर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई व प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रभारी द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया इस अवसर पर संयोजक उपस्थित रहे।