राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इटुंडा कि छात्राओं ने दसवीं बोर्ड में मारी बाजी, विद्यालय का रहा श्रेष्ठ परिणाम।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं का संख्यात्मक के साथ-साथ गुणात्मक दृष्टि से भी श्रेष्ठ परिणाम रहा। सत्र 2023-24 में 29 बालिकाएं प्रविष्ट हुई। जिनमें से 15 बालिकाएं प्रथम श्रेणी और 14 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। प्रधानाचार्य बन्ना राम जाट ने बताया कि दीपिका मीणा ने (95.17%) के साथ विद्यालय टॉप किया। दीपिका के पिताजी कमलेश मीणा राजस्थान पुलिस बूंदी में और माता स्थानीय विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। यह छात्रा मूलतः लूहारी कला की रहने वाली है| द्वितीय स्थान पर अंजली कुमारी मीणा तृतीय स्थान पर रेशम कुमारी मीणा रही। प्रधानाचार्य जाट ने सभी स्टाफ साथियों, छात्राओं के माता-पिता और उत्तीर्ण होने वाली सभी छात्रों को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सतवाड़ा के माध्यमिक बोर्ड कक्षा 10 का शत प्रतिशत परिणाम रहा। जहाँ (प्रथम श्रेणी 11,द्वितीय श्रेणी 7 व तृतीय श्रेणी 1 कुल 19 )
प्रथम स्थान =-धनराज बैरवा74.50%(447/600)
द्वितीय स्थान =-गणेश वर्मा 70.67%(424/600)
तृतीय स्थान =- मोनिका केवट 68.17%(409/600) सत्येंद्र जोशी प्रधानाचार्य रा. उ. मा.वि. सतवाड़ा (राजमहल ) ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम के लिए शाला परिवार, PEEO विद्यालय सदस्यों,SDMC /SMC सदस्यों, समस्त ग्रामवासियो व सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रदान की गयी।
ऐसे ही मारवेल्स सेकेंडरी स्कूल का भी रिजल्ट बेहतरीन रहा है। जहाँ आर्या 93.33,वंशिका 93,
प्रशांत 85.67 व डोली ने 67.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
आयुषी पंचोली ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गौरवान्वित।
मयूर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा
देवली निवासी आयुषी पंचोली पुत्री आशीष पंचोली
ने 10th बोर्ड में 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है। आयुषी ने बताया कि पिता का सपना है कि में आईएस बनू ओर उनके सपने को पूरा करने के लिए में कड़ी मेहनत करूंगी व मेरे परिवार व समाज का नाम रोशन करूंगी। स्कूल के निदेशक अजय मेवाड़ा व गुरुजनों ने छात्रा का माल्यार्पण कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।