देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज रा ऊ मा वि देवडावास मे सप्त दिवसीय समर केम्प के तहत चतुर्थ दिवस जल संरक्षण के बारे में बताया गया।
प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि आज प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार के बाद पानी के महत्व के बारें में रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून। पानी गये न ऊबरे मोती मानस चून इस रहीम दास जी के दोहे के तहत छात्र छात्राओं को जल का महत्व बताया साथ ही छात्राओं ने जल संरक्षण के पोस्टर बनाये व इसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई
जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर दयानंद वर्मा उप प्राचार्य प्रभारी शिक्षक देवनारायण गूजर व ज्योति वर्मा व अन्य शाला के कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।