देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला परिषद टोंक के आदेश अनुसार “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने छात्र छात्राओं,स्कूल स्टाफ, एवं नागरिकों के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लिए रैली निकाली।
रैली का आयोजन स्कूल से बस स्टैंड व सदर बाजार तक देशभक्ति नारे लगाते हुए किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल चौधरी ने बताया कि रैली से पूर्व प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा की आन,बान व शान बनाएं रखने एवं स्वतंत्रता दिवस पर हर घर गाइड लाइन अनुसार तिरंगा झंडा फहराने की शपथ दिलाई l शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के आदेशानुसार स्टाफ और बच्चों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर मंत्रालय के लिंक पर अपलोड किया ।
मंत्रालय के अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक को तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेकर दिए गए लिंक पर सेंड करना है एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करना है जिससे कि पूरे भारत में इस स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का जज्बा कायम करने में सफलता मिल सके। भारत सरकार द्वारा अगस्त क्रांति दिवस (9अगस्त) से स्वतंत्रता दिवस 2024 तक का पूरा प्रोग्राम डाला हुआ है और सभी संस्थाओं को उसके अनुसार कार्य करना है। इस अवसर पर एमसी के सदस्य सत्यनारायण तिवारी, सेवानिवृत्ति उपप्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,प्राध्यापक कन्हैयालाल मीणा,उपप्रधानाचार्य अनुराधा कलवार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।