देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को मानव धर्म बहुदिव्यांग विद्यालय पनवाड रोड देवली में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलीत किया गया। जहाँ दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण की जीवनी का प्रारूप प्रस्तुत किया एवं दिव्यांग छात्रों द्वारा ” माखन की मटकी फोड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था निदेशक द्वारा श्री कृष्ण के जीवन से मिलने वाली विभिन्न उपदेशात्मक एवं ज्ञानप्रद बातों को बताया कि श्री कृष्ण के जीवन से माता-पिता की आज्ञा का पालन, गौ-सेवा, प्रकृति प्रेमी, मित्रता का निर्वहन, बुराई पर ईच्छाई की जीत, संघर्षशील जीवन जीने की शिक्षा मिलती है। पद-प्रतिष्ठा एवं श्रेय लेने से दूर एवं डटकर प्रयास करने संबंधी सीख मिलती है। इस प्रकार की जानकारी विशेष शिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को दी गई एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ सहानुभुति एवं प्रेम पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कोर्स-कॉर्डिनेटर अंशु शर्मा ने विशेष शिक्षा पर प्रकाश डाला।
कोर्स-कॉर्डिनेटर जगत बहादुर सिंह यादव नें मंच संचालन किया एवं श्री कृष्णजन्मोत्सव के बारे में बताया। प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव क्यों मनाते है उसके बारे में बताया। कार्यक्रम में मानसिक विमंदित छात्रा शिवानी धाकड ने राधा-रानी मीठी लागे गाने पर नृत्य किया। इसी प्रकार प्रियंका मूक बधिर छात्रा प्रियंका प्रजापत ने राधा केसे ना जले गाने पर नृत्य किया। कृतिका वैष्णव एण्ड पार्टी ने वो कृष्णा है पर सामूहिक नृत्य किया, इसी प्रकार डिप्लोमा छात्र (प्रथम वर्ष) कुलदीप सिंह सोलंकी ने श्री कृष्ण का राजस्थानी भजन गायन किया इसी प्रकार डिप्लोमा छात्रा (प्रथम वर्ष) कुमकुम दाधीच, किरण माली पैरोडी राधे-राधे एवं शिवानी, खुशी अर्विया पैरोडी ओ राधा तेरी।
इसी क्रम में डिप्लोमा छात्र-छात्राओं ने कृष्ण जीवन लीला पर नाट्य प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यालय अधिक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखपाल सत्यनारायण सेन, छात्रावास अधीक्षक आशा शर्मा कॉर्स कॉर्डिनेटर जगत बहादुर यादव, अभीजीत यादव, अंशु शर्मा, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, शिवराज गुर्जर, मनोज कुमार गुर्जर, विवेक टांक, धर्मराज धाकड, मुकेश माली, विशेष शिक्षका उपासना गुर्जर, हर्षिता गौतम, मनीषा शर्मा, परमेश्वर मीणा, कृष्णगोपाल सैनी, त्रिलोक बंशीवाल, अंजली मीणा, रवि कुमार जांगिड़, एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
सिग्मा स्कूल बना मथुरा वृंदावन।
देवली स्थित सिग्मा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा भगवान कृष्ण की जीवन लीलाओ का जीवंत चित्रण किया गया जिसे देखकर सभी अतिथि अभिभावक प्रफुल्लित हो उठे। प्राचार्य मेधावती राजावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के बंदीगगृह से छूटना, कंस द्वारा कन्या वध, कृष्ण सुदामा मिलन, द्रोपदी चीर हरण, भगवान कृष्ण द्वारा गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण एवं मीरा की भक्ति की मनमोहक झांकियां सजाई गई । इस मौके पर दिलीप गौतम, बिहारी मीणा तथा समस्त स्टाफ साथी उपस्थित रहे।
सांवरिया सेठ की डाक निशान यात्रा 30 अगस्त को…
देवली से श्री सांवरिया सेठ की डाक निशान यात्रा 30 अगस्त को रवाना होगी। यात्रा समिति से जुड़े दीपक पराशर ने बताया कि डाक निशान यात्रा 30 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे बावड़ी बालाजी से रवाना होगी तथा 31 घंटे में 84 कोस की यात्रा संपूर्ण की जाएगी।