देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को निजी टेक्सी,बस व ई रिक्शा मालिको ने उपखण्ड अधिकारी देवली के नाम ज्ञापन सौंपकर बस स्टेण्ड देवली में निजि व प्राइवेट वाहनो बसो, टेक्सी, ई-रिक्शा से की जा रही वसूली की राशी को बंद करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है की निजि बसो व टेक्सी वाहन के मालिक है जो बस स्टेण्ड देवली से आम जनता को अपने वाहनो से एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाते है। नगरपालिका देवली द्वारा जरिये नीलामी बस स्टेण्ड देवली के अंदर खड़ी निजि बसो के 100/- रूपये प्रति ट्रिप व टेक्सी वाहन के 50/-रूपये प्रति ट्रिप एवं ई-रिक्शा के 20/-रूपये प्रति ट्रिप के हिसाब से वसूल किया जाना सुनिश्चित किया है।
वाहन मालिकों का कहना है कि उक्त वसूली बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई तथा प्रार्थीगण को बिना सुने ही वसूली राशी निर्धारित की गई है। आस-पास के क्षेत्रो की नगरपालिका में किसी प्रकार की राशी वसूल नहीं की जा रही है। नगरपालिका द्वारा पूर्व में भी वसूली हेतु कार्यवाही की गई थी परन्तु निजि वाहनो के मालिको द्वारा विरोध करने पर वसूली की कार्यवाही बंद कर दी गई थी परन्तु प्रार्थीगण से अवैध वसूली करने हेतु दुबारा कार्यवाही की जा रही है जो उचित नहीं है। प्रार्थीगण से मनमाने तरीके से राशी वसूल करने हेतु दबाव बनाकर कार्यवाही की जा रही है जो अवैध है। वाहन मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि निजि वाहनो से अवेध रूप से राशी वसूली की गई तो मजबूरन प्रार्थीगण को आंदोलन करना पड़ेगा
जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। नगरपालिका देवली द्वारा अपने स्वार्थों के चलते उक्त कार्यवाही की गई है। यदि 7 दिवस के भीतर भीतर वसूली की कार्यवाही बंद नहीं की गई तो मजबूरन प्रार्थीगण द्वारा अपना पक्ष रखने के लिये आंदोलन व चक्काजाम किया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान कई वाहन मालिक मौजूद रहे।