आरोपियों पर कठोर कार्रवाई व नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले रणवीर सिंह पवार के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम देवली उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया

10 दिन पूर्व निवारिया निवासी लोकेश कुमार जाट की मौत के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि निवारिया निवासी लोकेश कुमार पुत्र केसरलाल जाट को 18 अगस्त को सौरभ सांसी, धीरज सांसी, भूपेंद्र, कृष्ण राकेश समेत युवकों ने रंजिशवश नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जिसकी उसकी तबीयत खराब हो गई और बाद में 19 अगस्त को लोकेश की जयपुर में मौत हो गई। उक्त मामले में दूनी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था । लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जबकि इससे एक माह पूर्व लोकेश के साथ उक्त समाज के युवकों ने बुरी तरह मारपीट की थी। उस दौरान भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन में पोल्याड़ा चौकी पुलिस स्टाफ को भी बदलने की मांग की है। वहीं घटना के बावजूद गांव में बेचे जा रहे स्मेक व नशीले पदार्थ पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लोकेश के चार वर्षीय पुत्र थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित है। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। लिहाजा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगाई है व आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर स्मेक के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस दौरान राजकुमार, केसर लाल, जगदीश,कमल, किशन लाल, महावीर व नंदलाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *