देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा देवली में रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर से पधारी राज योगिनी ब्रह्माकुमारी चंद्रकला थी जिनके वक्तव्य को सुनने के लिए देवली व बाहर से भी कई श्रोतागण उपस्थित हुए थे। ब्रह्मा कुमारी चंद्रकला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में स्वयं की बुराइयों से रक्षा अथवा स्वयं के विकारों को दान देकर जीवन में श्रेष्ठ गुणों को धारण करना ही सच्चा रक्षाबंधन मानना है।
स्थानीय देवली सेवा केंद्र की संचालीका बी.के. निर्मल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गान से हुई फिर परमात्मा शिव को भोग लगाया गया एवं तत्पश्चात सभी पधारे भाई बहनों को राखी बांधी गई। इस दौरान संस्थान के भाई बहनों के अलावा शहर के कई गणमान्य जन्म उपस्थित रहे।