देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कल्याणपुरा गांव में निकली शोभायात्रा धरणीधर भगवान की शेषावतार बलराम जी के पौत्र धरणीधर भगवान की झांकी सजाकर हल छट पर गांव कल्याणपुरा में शोभायात्रा निकाली पंचमी की रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर महिलाओं को खूब नचाया चलो चलो धरणीधर जी के दुखड़ा दूर कराला थारा धरणीधर भगवान ध्यान तो चारभुजा धरना सुबह उठ दर्शन नित करना आदि भजनों की प्रस्तुति देकर लोगो को खूब नचाया
हल छट पर भगवान की झांकी को विमान में विराजमान कर खुली जीप में सजाकर पूरे गांव में डी जे की धुन पर नाचते गाते धाकड़ समाज के लोग भगवान की झांकी के आगे नाचते गाते चल रहे थे अंत में भगवान की झांकी को चारभुजा मंदिर में सथापित किया शाम को सामूहिक गोट खीर मालपुवा का भोग लगाकर पंगत परसादी धाकड़ समाज द्वारा करवाई गई आस पास केब्रहामानो को भी निमंत्रण देकर पसादी करवाई है कल्याणपुरा गांव के स्थापना के लगभग 100वर्ष होने के उपलक्ष में गत वर्ष से ही ग्रामीणों ने हल छठ पर धाकड़ समाज के लोगो ने निर्णय लेकर हर साल धूमधाम से धरणीधर जयंती मनाने का निर्णय लिया इसी प्रकार गांव में मीना समाज के लोगो ने भी गांव को100साल बसे हुए होने के उपलक्ष में मीन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है
आने वाली चैत्र सुदी तीज पर 24 अवतार में मत्स्यावतार की फूल बांग्ला झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी गांव के लोगो कोसत्यनारायण शर्मा ने दोनो समाजों को प्रोत्साहित कर भगवान के प्रति आस्था रखने की भावना जाग्रत करने की सलाह दी पूरे गांव के दोनों समाजों ने सर्वसमत्ती से दोनों जयंती मनाने का निर्णय खुशी खुशी स्वीकार कर ली।गांव की स्थापना के समय केवल दो ही समाज आकर गांव को बसाया था 58 वर्ष से चारभुजा मंदिर की सेवा पूजा पुजारी जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा की जा रही है।भगवान चारभुजा की असीम कृपा पूरे गांव पर सदा ही रहती आई है हर वर्ष भगवान के अखंड ज्योत चलती है।