देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद अपनी 60वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस अवसर पर संगठन हिंदू मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में छह दशकों के प्रभावशाली काम को दर्शाता है।
महत्वपूर्ण सामाजिक-राजनीतिक आंदोलनों में अपनी प्रमुख भूमिका से लेकर सामुदायिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण में अपने निरंतर प्रयासों तक वीएचपी ने उल्लेखनीय उपलब्धियों और लगातार चुनौतियों दोनों का सामना किया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व प्रखंड मंत्री विशाल कुमार प्रतिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में अपेक्षित कार्यकर्ता व दायित्ववान पदाधिकारी आवश्यक रूप से पहुंचकर षष्ठीपूर्ति समापन व स्थापना दिवस समारोह में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करें देवली प्रखंड के दायित्ववान कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी अपेक्षित है। वीएचपी के शहर अध्यक्ष ने सत्यनारायण साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन बंगाली कॉलोनी दुर्गा माता मंदिर के पास देवली में शाम 4 से 6 बजे तक होने जा रहा है। जहाँ शौर्य प्रदर्शन, भजन, सत्संग व प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम होगा।