देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे आरपी मोहम्मद नासिर सीबीईओ प्रतिनिधि देवली ने प्रखर राजस्थान के तहत शाला का निरीक्षण किया 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रखर राजस्थान कार्य क्रम के तहत छात्र छात्राओं से कक्षा 1से 8तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखर राजस्थान के बारे में विस्तार से बताया। संस्था प्रधान जय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर अधिकारी ने गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर देने के लिए कहा
साथ ही ए बी एल किट का प्रयोग करने के लिए सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओ से कहा साथ ही पुस्तकालय प्रभारी से अधिक से अधिक पुस्तकें विद्यार्थियो को वितरण के लिए कहा साथ ही हर कक्ष में रीडिंग कार्नर स्थापित करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिये इस अवसर पर कक्षाओं का अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।
जहाँ स्तर सही पाया गया सीबीईओ देवली प्रतिनिधि ने शाला वृक्षा रोपण हरियालो राजस्थान व शाला रिकार्ड का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रघुनंदन पंचोली व्याख्याता सुवालाल रेगर राम दयाल बेरवा व अ दोलत सिंह चौहान अध्यापक प्रभात चोधरी अध्यापिका ममता मूनदडा छीतर लाल सैनी नवरत्न मीणा आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।