दिवंगत पत्रकार घनश्याम गौतम की पुण्यस्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन……
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दिवंगत पत्रकार व समाजसेवी घनश्याम गौतम की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शहर की ज्योति कॉलोनी स्थित गौतम सेवा सदन धर्मशाला में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक हुआ जहाँ दिवंगत घनश्याम गौतम के चित्र समक्ष इनके पिता जगदीश तिवाड़ी व माताजी शांति देवी व धर्मपत्नी सुनीता देवी एवं गौतम परिवार व अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ ही माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रक्तदान शिविर की शुरुवात की।
शिविर के पहले रक्तदाता गौतम हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के पुत्र आशीष शर्मा रहे। जिन्होंने अपने जीवन काल का 20 वी बार रक्त का दान किया। इसके पश्चात रक्तदाताओं के रक्तदान देने का सिलसिला लगातार जारी रहा। शिविर में मौजूद गौतम हितकारिणी सभा के संरक्षक व नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण तिवाडी (सरसडी) ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई श्रेष्ठ दान नही है क्योंकि इससे किसी मरते हुए को जीवनदान मिल सकता है। अतः हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाइये।शिविर में 71 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।दिवंगत गौतम के पुत्र अमित व सुमित ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्त का संग्रह केशव ब्लड बैंक सोसाइटी देवली द्वारा किया गया।