शहर की परिधि में ही खुले उप जिला चिकित्सालय,सौंपा ज्ञापन।

Uncategorized

देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। भाजपा नेता विजय बैंसला का देवली उप-जिला चिकित्सालय खोले जाने की घोषणा होने पर स्वागत किया व इसे शहर में ही बनाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपालिका बोर्ड ने जिस जगह का अभी चयन किया है उससे भाजपा कार्यकर्ता व आमजन सहमत नहीं हैं। आमजन, प्रबुद्धजनों व कार्यकर्ताओं की सहमति से शहर में ही उत्तम स्थान का चयन किया जाए। अन्यथा, आमजन में आक्रोश फैल जाएगा जिससे आगामी उप-चुनाव में भाजपा को नुकसान होगा। गौरतलब है की उप जिला चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन हेतु सुनिश्चित जगह पर उप जिला चिकित्सालय स्थापित करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोगो एवं युवाओं द्वारा जन संघर्ष समिति बनाकर संघर्ष किया जा रहा है जिसे लेकर संघर्ष समिति के लोगों द्वारा अधिकारियों से मुलाकात का दौर जारी है ।

संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने उप जिला चिकित्सालय हेतु जमीन आवंटन शहर की परिधि में शहर के पास ही रखने का आग्रह किया ताकि लोगों को सुलभ एवं निकट दूरी पर ही चिकित्सा सुविधा मिल सके। ज्ञापन सौंपने में भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र चौधरी, महामंत्री अंकित डाबर, नवलकिशोर चतुर्वेदी, पार्षद संजय सिंघल, छाया चौधरी, नेमीचंद जैन (साँड़ला), महेश मंगल,भारत सिंह सोलंकी, मुकेश मीणा, पूर्व पार्षद किशनगोपाल साहू,देवकीनंदन मंगल, शिवराज मीणा, बुद्धिप्रकाश साहू मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *