सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख नृत्य कर किया अचंभित,10 फिट हनुमान रूप ने मन को मोहा।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विहिप,बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दस दिविसीय भव्य गणेश महोत्सव में रविवार रात्रि को डी.के. इवेंट में मुंबई, चेन्नई , मध्य प्रदेश , कोटा, झालावाड़ से आए कलाकारों ने हैरतंगेज करतब प्रस्तुत किया। विहिप प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि डी.के. इवेंट कोटा के कलाकारों द्वारा हैरतंगेज करतब, भंवाई नृत्य, 10 फिट हनुमान रूप, महाकाल भस्म आरती(अघोरी), कृष्ण राधा रास सहित देश भक्ति नाटक मंचन हुआ।

मीडिया प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रधानमंत्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध कलाकार कुणाल गंधर्व का हैरतंगेज कार्य रहा जिसमे कलाकार ने अपने सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख उसके ऊपर तिरंगा ग्लास रख नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य किया। जिसे देख हजारों दर्शक दांतो तले उंगली दबाने पर विवश हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के अध्यक्ष पंकज जैन व मंत्री राकेश ओसवाल ने मुंबई से आए सुप्रसिद्ध सिंगर मुकेश शर्मा, सिंगर श्याम व्यास, क्रांतिकारी लखन रावल, टीना भारती के साथ भगवान गणेश की आरती की। विहिप सदस्य दिनेश जैन ने बताया कि डी.के. इवेंट के कलाकारों द्वारा रामदरबार, महाकाल भस्म आरती, कृष्ण राधा रास, शिव विवाह जेसे नाट्य नृत्य सहित “भारतीय सैनिक के अदम्य साहस” पर नाटक का विमोचन हुआ।

समिति के संरक्षक सुरेंद्र डिडवानिया, कृष्णगोपाल शर्मा के द्वारा बताया गया कि मुख्य आकर्षण का केंद्र “10 फिट हनुमान” का रूप था जिनके मंच पर आते ही दर्शकों में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नेमी चंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, पार्षद कुंदनमल नथ्थया, पार्षद संजय सिंघल का साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। समिति के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट, समाजसेवी शिवजी लाल चौधरी, भरत सिंह, भंवर लाल डिडवानिया, विकास अग्रवाल का सॉल ओढाकर स्वागत सत्कार किया।

मंच संचालन गिरिराज जोशी ने किया। कार्यक्रम में जितेंद्र चौधरी, जसवंत सिंह, शोभायात्रा प्रभारी शिवराज साहू, प्रहलाद सेन, तेजेंद्र पारीक, दुर्गा वाहिनी से मनीषा, नेहा, कविता, राजकुमारी, रेणु, बजरंग दल के गोविंद, दीपक, नितेश, जितेंद्र मेहता, कमल, जितेंद्र हावा, मयंक, रोहित, योगेश, अजय, सहित दर्जनों की संख्या में दर्शक देर रात तक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *