बेवाण पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग,सौंपा ज्ञापन।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जलझूलनी एकादशी पर जहाजपुर में भगवान के बेवाण पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने, संपत्तियां जब्त करने की मांग को लेकर सोमवार को देवली शहर में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली के नेतृत्व में हिंदू परिषद के लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

ज्ञापन में बताया कि जहाजपुर में हिंदू समाज शांतिपूर्ण तरीके से जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी के बेवाण निकाल रहा था। इसी दौरान जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित एक समुदाय के लोगों ने उपद्रव करते हुए जामा मस्जिद से पत्थर बरसाएं व बेवाण यात्रा में न केवल विघ्न डाला, बल्कि लोगों को चोटिल भी कर दिया। गनीमत रही कि पत्थरबाजी में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन उपद्रवियों की तैयारी ओर हौसले खतरनाक थे।

ऐसी हरकतें कर हिंदू समाज को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। देवली हिंदू समाज ने मांग की है कि ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं। वहीं जामा मस्जिद के अवैध कब्जे को भी तोड़ा जाए तथा अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर कठोर सजा दी जाए, ताकि दुबारा ऐसे लोगों के हौसले बुलंद नहीं हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *