देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के पनवाड़ ग्राम में शराब की अवैध ब्राचो को बंद करवाने को लेकर आज ग्रामीणों ने सरपंच पूरणमल वर्मा के साथ मिलकर पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह जाट को ज्ञापन सोपा।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब की दुकानों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और निर्धारित समय के बाद भी पनवाड़ रोड पर शराब की दुकानें संचालित होती है जिससे यहां पर आए दिन झगड़े होते रहते है व बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है और पास ही स्कूल संचालित है जहाँ पर छोटे-छोटे बच्चों पर भी कुप्रभाव पड़ता है एवं गांव में चोरी की वारदातें भी बहुत ज्यादा होती है।
इसके अलावा गांव में भी अवैध ब्रांचे है जिनको बंद करवाने की मांग की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इन पर कठोर कार्रवाई करके इनको बंद करवाया जाएगा ग्रामीणों में महेंद्र लक्षकार, सुरेश अजमेरा, विनोद मीणा, प्रभु लाल मीणा ,रामदेव, भारत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।