1008 नेमिनाथ भगवान की द्वितीय पदयात्रा,नए प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम।

Uncategorized

देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। श्री 1008 चन्द्रप्रभु भगवान, अग्रवाल दिगम्बर जैन मन्दिर सदर बाजार से श्री 1008 नेमिनाथ भगवान की द्वितीय पदयात्रा अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद के तत्वावधान में  पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा  प्रातः 5बजे रवाना हुई जिसे समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भगवान के जयकारों के साथ हरि झंडी दिखाई गई। सर्वप्रथम सभी यात्रियों का युवा परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन एवं मंत्री राहुल जैन द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

युवा परिषद के प्रवक्ता विकास जैन (टोरडी) ने बताया की देवली से सावर द्वितीय पदयात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम रथ में भगवान नेमीनाथ की झांकी सजाई गई एवं साथ ही डीजे पर जैन धर्म के भजनों के साथ  सभी श्रद्धालु पदयात्रा में नाचते गाते पदयात्रा के लिए रवाना हुए। पदयात्रा में पंकज जैन, राजेश जैन, हरीश जैन, प्रशांत बाबू जैन, लालचन्द जैन सुनील जैन, बसन्त जैन, जीतू जैन ,नवीन ,मनोज, विकास जैन कालेडा आदि सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। सावर पदयात्रा पहुंचने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को बस द्वारा चँवलेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शनाथ  बस द्वारा ले जाया गया जहां सभी यात्रीयो ने वहाँ होने वाले वार्षिक महामस्तकाभिषेक में भाग लिया।

नए प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम।

गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय में B. Sc. Ag. (Hons.) सत्र 2024 – 2025 में नए प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने नए प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के सह अधिष्ठाता डॉक्टर अंकित चौकडीवाल ने कार्यक्रम का अभिवादन किया। तथा शैक्षिक प्रभारी डॉक्टर बी. एस. मीणा  ने सभी गतिविधियों से अवगत कराया वही महाविद्यालय के सभी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *