प्रवेशोत्सव के अवसर पर शिक्षिका ने स्कूल को भेंट किया रेफ्रिजरेटर ….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव की विधिवत शुरुआत सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष माया देवी की उपस्थिति में हुई।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि विद्यालय में नवप्रवेशी बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका बताया कि इस अवसर पर विद्यालय को रेफ्रिजरेटर भेंट करने वाली भामाशाह शिक्षिका मनीषा जैन को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवेशोत्सव के बैनर पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के शिक्षकों ने मुगलाना गांव में जाकर बच्चों का पीएम श्री विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु घर-घर संपर्क किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता,अनुराधा कलवार प्राध्यापक संतोष शर्मा,रामलाल बैरवा, कन्हैया लाल मीणा,लादू लाल मीणा,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल चौधरी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। यहां उल्लेखनीय हैं कि 1 मई से सभी विद्यालयों में प्रथम चरण का प्रवेशोत्सव प्रारंभ हो गया जोकि 16 मई तक चलेगा। 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ होगा।