यादों के झरोखों से …….21 साल बाद मिले छात्र व शिक्षक, पुरानी यादें ताजा हुई।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के कुचलवाड़ा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में सत्र 2001 से 2003 के बीच अध्ययन करने वाले छात्रों द्वारा रविवार को स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। फार्मासिस्ट व छात्र रहे भगवान माहेश्वरी और देवली के व्यवसायी छात्र विकास सिंहल ने मंच संचालन किया।

उन्होंने बताया कि पूर्व छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित के साथ की गई। यहां प्रधानाध्यापक रहे मथुरा लाल गुर्जर, अशोक विजय, निर्वतमान प्रधानाध्यापक बालकृष्ण पारीक मौजूद थे। शिक्षक सत्येंद्र उपाध्याय, गोपाल वैष्णव ने बताया कि 21 साल पूर्व मिली शिक्षा और अनुशासन की वजह से विद्यालय से पासआउट छात्र शिक्षा , दिल्ली में उपक्रम इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी, मेडिकल, नर्सिंग ऑफिसर, बैंकिंग, पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर स्कूल और समाज का नाम रोशन कर रहे है।

यहां छात्रों ने शिक्षकों को उपहार स्वरूप चांदी का सिक्का, डायरी, पेन भेंट किया। शिक्षक हरिद्त शर्मा, दिनेश श्रीमाल ने बताया कि छात्रों द्वारा विद्यालय में साउंड सिस्टम भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र और शिक्षक 21 साल पुरानी यादों ताजा करते हुए भावुक हो गए। शिक्षक अंबिका, सुवालाल ने बताया की आज भी हमारा रिश्ता जीवंत है, और हमने जो छात्रों को शिक्षा दी थी, उसी का नतीजा है की छात्र देश, और समाज का नाम रोशन कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक भगवान शर्मा, भंवर सिंह , लोकेश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, दिनेश तिवाड़ी, ओम प्रकाश उपाध्याय, रामचंद्र कुमावत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *