देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में पूर्व शिक्षा अधिकारी पारस चन्द जैन के मुख्य आतिथ्य में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा,एसीबीईओ प्रधान मीणा , वाकपीठ अध्यक्ष भागचंद जैन, उपाध्यक्ष प्रहलाद मीणा के सानिध्य में प्रारंभ हुई जहाँ संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पारस चन्द जैन ने सभी संस्था प्रधानों को अपने कर्तव्य पर चलने हेतु प्रेरित करते हुए सजगता से कार्य करने का आह्वान किया।
द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु कुमार चाष्टा, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने निष्टा व ईमानदारी से नियमानुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया, संगोष्ठी में सत्येन्द्र जोशी, वसुधा शर्मा, कृष्ण गोपाल सैनी, प्रवीण कुमार चौधरी, राजेश खींची, बाबू खां,चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी ने शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण वार्ताएं की वहीं कार्यक्रम संयोजक रमेश चंद मीणा, वाकपीठ सचिव चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी ने सभी संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया।