देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली नेकचाल पाल सड़क क्षतिग्रस्त होकर कीचड़ व गड्ढे में बदल जानलेवा बन गई है।जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों ने कई बार लिखित परेशानी से अवगत कराया।लेकिन अनदेखी और उपेक्षा के चलते मार्ग से रोजाना आवागमन करने वाले हजारों क्षेत्र के लोग पीड़ित है।मामले में 20 दिन पूर्व प्रशासन को चेतावनी के बावजूद समस्या समाधान नही होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।अनिश्चितकालीन अनशन में भाजपा इकाई पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व ओम प्रकाश चौधरी बैठ गए है। सोमवार को देवलीगांव एवं क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष एकत्रित होकर मुख्य बाजार से नारेबाजी कर नेकचाल सड़क पाल पर मिट्टी डलवाकर सही करवाने की मांग के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
वीसी में शामिल अधिकारियों की साढ़े तीन घण्टे प्रतीक्षा बाद आए तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत को मांग का ज्ञापन दिया गया। उन्होंने सड़क मार्ग की समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पाल पर मिट्टी डलवाने तक अनशन करने की घोषणा की। बाद में मांग को लेकर भाजपा देवली गांव इकाई पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व ओम प्रकाश चौधरी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।इससे पूर्व ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड मुख्यालय से जुड़ी सड़क नेकचाल तालाब पाल पर क्षतिग्रस्त एवं पानी रूकने से 200 मीटर रास्ता कीचडयुक्त एवं गढ़डे में तब्दील होकर जानलैवा हो चुका है। ग्रामीणों की मांग पर 11 नवम्बर 2023 को उक्त पाल का सीमज्ञान भू०प्रबन्ध अधिकारी टोंक के आदेश से अधिकारियों एवं ग्रामीणो की मोजूदगी में डीजीपीएस मशीन से किया जा चुका है। ग्रामीणो का सदियों से प्रचलित मार्ग की खराब हालत से देवलीगांव, रिको क्षेत्र समेत आपस पास क्षेत्र के हजारो लोग रोजाना आवागमन में पीडीत है।
यहां नेकचाल बालाजी मन्दिर पर भी दर्शानार्थ रोजाना हजारो श्रद्धालु आते है। ग्रामीण लंबे समय से क्षतिग्रस्त पाल को मिट्टी डलवाकर सही करवाने की मांग करते आ रहे है।लेकिन अनदेखी व उपेक्षा से पाल सड़क गहरे गड्ढे बन चुकी है। इस मांग को लेकर देवली गांव के सैकड़ो ग्रामीणजन, पंचायत समिति सदस्य संघ,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह ,सीआर रामसिंह मीणा पालिका पार्षद भीमराज जैन,सत्यनारायण सरसडी आदि ने ज्ञापन दिया है।