दूनी समर कैंप में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम।

Uncategorized

पीएम श्री विद्यालय में पांच पौधे लगाकर लिया 3100 पौधे लगाने का संकल्प ….

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ देवली की ओर से चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काउट सीओ गिरिराज प्रसाद गर्ग एवं गाइड सीओ आचु मीणा के निर्देशन में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ जिला सहायक स्काउट कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि समर कैंप में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया

जिसमें पांच औषधीय पौधे लगाकर आने वाली बरसात में विद्यालय के द्वारा 3100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया जिसमे कक्षा 1से5 तक प्रति छात्र 1 पौधा कुल 124 पौधे कक्षा 6से12 प्रति छात्र 5 पौधे कुल 2805 पौधे स्टॉफ प्रति व्यक्ति 5पौधे कुल 160 पौधे मिलाकर 3100 पौधे विद्यालय,खेल मैदान तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का संकल्प लिया है जो कि राज्य सरकार की योजना के लक्ष्य के अनुरूप है ।

कैंप प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं साहित्य विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें वार्ताकार सुरेंद्र सिंह नरूका ने वार्ता प्रस्तुत करते हुए कहा कि साहित्य एवं पर्यावरण का शुरू से संबंध रहा है। हमारे देश के साहित्यकारो ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पर खूब लेखनी चलाई हैं। रामायण महाभारत काल से लेकर आधुनिक काल के कवियों ने पर्यावरण संरक्षण की बात कही है। हमें आज के परिपेक्ष्य में देखते हुए वायु,जल, मिट्टी एवं जैव पर्यावरण का संरक्षण करना होगा।

कार्यक्रम में शिविर प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर,निबंध लेखन,तथा कविता प्रस्तुत कर जन जागरूकता का संदेश दिया । कैंप व्यवस्थापक महावीर प्रसाद बडगूजर ने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का गुरुवार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कैंप इंस्ट्रक्टर गिरधारी लाल शर्मा लादू लाल मीणा रेखा मीणा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों संजीव भारद्वाज सीताराम मीणा महेंद्र चौधरी नेहा राव,श्वेता माथुर, संगीता जैन सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *