देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार के शिक्षा संबल अभियान के तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा का चाँदसिंहपुरा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सीताराम मीणा ने अवलोकन कर संबलन दिया । प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल बताया कि इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने प्रार्थना सभा ,कक्षा कक्षीय अध्ययन , मध्याह्न भोजन, पुस्तकालय, छात्र -कर्मचारी उपस्थिति व पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुझाव दिए। वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लगातार परिश्रम कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
साथ ही उन्होंने कहा कि “जीवन में सफल होने के लिए समय की पाबंदी बहुत आवश्यक है ,विद्यार्थी जीवन में सीखी गई अच्छी आदतें आजीवन व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है।” इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल, किशन लाल मीणा ,विनोद सुवालका , त्रिलोकचंद बेरवा, राम प्रकाश खटीक, प्रधान लाल मीना, शालिनी रघुवंशी भी उपस्थित रहे।