देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के एजेंसी एरिया में बने गौरवपथ पर राजपूत कॉलोनी के बाहर नाली पर लगी टूटी जाली बड़े हादसे का कारण बन रही है। टूटी जाली की वजह से आए दिन बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने बताया की गौरवपथ पर राजपूत कॉलोनी के बाहर आए दिन बाइक सवार व बड़े वाहनों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आने जाने वाले राहगीर चोटिल होकर यहां से गुजरते हैं जिस पर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बता दे कि उक्त जगह पर दो से तीन कोचिंग संस्थान भी संचालित है जिसमे छोटे बच्चों का आना जाना भी रहता हैं और टूटी जाली की वजह से बच्चों में भी हादसे का भय बना रहता हैं। उल्लेखनीय हैं की उक्त स्थान पर पूर्व में भी एक युवक की मौत हो चुकी हैं जिसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा अनदेखा किया जा रहा हैं कॉलोनी वासियों की मांग हैं की उक्त जगह को जल्द से जल्द ठीक करवाई जाए।