देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। टोंक जिला प्रभारी एंव ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज उपचुनाव को लेकर देहात मंडल नासिरदा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया वहीं आगामी उपचुनाव में एक जुटता दिखाते हुए आने वाले पार्टी प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जिताने की बात कही। इसके पश्चात आम सभा मे कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के निवेदन पर क्षेत्र में पूर्व से चल रही बिजली की समस्या एंव आपूर्ति के लिए 132 केवी सब स्टेशन नासिरदा एंव रामथला में 33 केवी सब स्टेशन की स्वीकृति घोषणा की जिससे की क्षेत्र मे बिजली की समस्या का समाधान हो सके तथा नासिरदा से पूर्व संचालित राजस्थान रोडवेज दोबारा व नवीन बस संचालन हेतु मंत्री को निवेदन किया जिस पर मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुवे बसों के संचालन हेतु उच्च अधिकारियों को तुरंत आदेशीत किया। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष नारायण धाकड एंव सिंडोला धाम के महंत बालक दास महाराज ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ भाजयुमो अध्यक्ष हेमेंद्र तिवाड़ी,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवराज नागर,धाकड़ समाज अध्यक्ष प्रधान धाकड़ और अमरजीत धाकड़ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान विस्तारक विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी,पूर्व सरपंच रामदयाल धाकड़, बजरंग धाकड़, विमल जैन, मोहन सैनी,देवेंद्र सिंह,सरपंच भंवर कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि धनसिंह,सी आर प्रतिनिधि ऋतुराज गुर्जर, दशरथ शर्मा, महेश नामा, मंडल महामंत्री रतन माहेश्वरी, भारत सिंह सोलंकी,रामदेव धाकड़, छोटू सी आर,तेजमल कुमावत,दुर्गालाल गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, नन्द लाल माली, रामफुल धोबी,रमेश मेघवंशी, लोकेश पारोता,बजरंग खटाना,मनोज खांडल, जगदीश बैरवा, राजकुमार मेघवंशी,मनोज जैन, नारायण तीतरिया, कालू मीणा, राजकुमार माहेश्वरी,भाजयुमो उपाध्यक्ष देवेंद्र हिसामपुर,मंत्री पंकज जैन, मीडिया प्रभारी सुरेश धाकड़,मनोज सेन, रामलाल धाकड़, रामकिशन, कालूराम, सोनू वर्मा, रामसहाय, अशोक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।