देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। लोक परिवहन बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जयपुर से कोटा लोक परिवहन बस लेकर जाते समय सरोली मोड़ बस स्टैंड पर उक्त घटना हुई।
यह घटना बस चालक कोटा निवासी हिम्मत सिंह के साथ हुई है। जहाँ कुछ मनचलों ने मामूली बात को लेकर उपद्रव मचा डाला। वही सवारियों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की गई इस घटना में पीड़ित चालक ने सोने की चेन छिना छपटी करने की भी बात कही है। इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के तहत पुलिस को रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।