भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता,न्यायिक कार्यो का किया बहिष्कार।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को अभिभाषक संघ देवली के अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया व न्यायालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गए।अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि देवली में न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश खुलवाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ देवली ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया है।

वर्ष 1992 में उपखंड मुख्यालय देवली में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय की स्थापना की गई। लेकिन तब से लेकर आज तक उक्त न्यायालय के क्षेत्राधिकार को क्रमांक नहीं किया गया। वही वर्षों से अभिभाषक संघ व आमजन देवली में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय खुलवाने की मांग करता आ रहा है।

उसके बावजूद बजट सत्र में उक्त न्यायालयों को खोलने के संबंध में कोई प्रस्ताव व बजट घोषणा नहीं की गई। भूख हड़ताल के दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़,अधिवक्ता बंशी कलवार, आलोक शर्मा ,बाबू लाल मीणा अशोककुमार गुप्ता, पारस जैन,साँवरिया बैरागी मान सिंह मीणा, ज़ोरावर सिंह मीणा, शिव कुमार, जितेंद्र शर्मा, सागर चौहान, राम लक्ष्मण गुर्जर,नरेंद्र वर्मा, प्रदीप नागरवाल,रामनिवास तुनगारिया, मुकेश कुमार मीना,धर्मराज गुर्जर,शंकर पोद्दार, सत्येन्द्र वर्मा, फ़ुल चंद बचेतिया समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *