देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में खेल प्रतियोगिता सप्ताह का आयोजन किया गया । प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं ने शानदार प्रदर्शनी की। कृषि महाविद्यालय की डायरेक्टर नीलू अग्रवाल और अधिष्ठाता अंकित चौकरीवाल ने टॉस करा कर खेल को शुरू करवाया। इस अवसर पर नीलू अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा खेलने से शारीरिक क्षमता ताकत स्थायित्व बढ़ता है।
नियमित खेलने से नैतिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है इन बातों को छात्रों के सामने रखी। इसके बाद खेल प्रभारी अंशु सक्सेना ने सभी टीमों को निर्देश देकर खेल शुरू हुआ। इसके बाद तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच दो टीमों में मैच करवाया गया। और द्वितीय के छात्रों के बीच वालीबॉल मैच करवाया गया । इसके बाद महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को विभिन्न मैच के संचालक बनाए गए। इसमें बी. एस. मीणा, आर.सी. सावल, दया शंकर मीणा, राजू लाल धाकड़, शिव शंकर चौहान, अविनाश जांगिड़, चंद्र प्रकाश शर्मा, सोहन यादव,राजेंद्र सिंह मीणा, चेतना सिंधल सम्मिलित हुए।