देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को हुए न्यू टाइगर क्लब अध्यक्ष के चुनाव में राधेश्याम पाराशर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए उन्होंने इस पद के लिए अन्य उम्मीदवार प्रकाश चंद को दो मतों से पराजित किया। मीडिया प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि चुनाव अधिकारी सोभागमल, राजेंद्र कुमार, मनोहर कुमार के निर्देशन में यह चुनाव स्वतंत्र मत प्रणाली से करवाए गए जिसमें उपस्थिति सदस्यों से पाराशर को 12 मत व प्रकाश चंद को 10 मत प्राप्त हुए ।
चुनाव उपरांत चुनाव अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, अध्यक्ष ने आगामी समय में खेल मैदान व व्यवस्थाओं संबंधी विकास कार्य करने व निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन का आश्वासन दिया। इसी दिन कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष पद पर जयसिंह मीना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, मीडिया प्रभारी अनिल गौतम का मनोनयन भी किया गया, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने क्लब सदस्यों सहित नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर, साफ़ा पहना कर अभिनंदन किया, अध्यक्ष सहित क्लब सदस्यों ने परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जसवीर वर्मा, शाहरूख खान,विजय कुमार, प्रिंस कुमार, नरेंद्र सिंह ,शैतान मीना,के के, पप्पू लाल सहित सभी सदस्य उपस्थिति रहे।
स्वीप कार्य क्रम के तहत छात्र छात्राओं ने रैली निकाली।
आज रा ऊ मा वि देवडावास देवली के छात्र छात्राओं ने 13 नवम्बर 2024 को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की जागरूकता हेतु एक रैली निकाली। प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने नारे बुलवाते हुए हाथों मे नारो के पोस्टर हाथ में लेकर रैली निकाली। इस अवसर पर बीएलओ छीतर लाल सैनी, ममता मूनदडा, नवरत्न मीणा, प्रभात चोधरी, तुलसी राम शर्मा आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।