नदियों से नदी जोड़ने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है:-कन्हैया लाल चौधरी।

Uncategorized

* भाजपा कार्यालय का शुभारंभ….

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शनिवार को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा कार्यालय का शुभारंभ हुआ। सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने फीता काटकर, विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया । इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्रियों सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी नोरत मल नामा ने बताया कि देवली उनियारा विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के शहर कार्यालय का शुभारंभ गांधी कॉप्लेक्स परिसर में सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने किया वही कार्यालय उद्घाटन से पहले एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

उद्घाटन सभा को ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर, विधायक शत्रुघन गौतम, राम सहाय वर्मा, वीरेंद्र सिंह कानावत, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत सहित कई नेताओं ने संबोधित किया । सभी ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की और भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा । सांसद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है पूरे विश्व में हमारी छवि बनी है और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनहित के कार्य कर रही हैं ।

आप लोगों की पसंद का सर्वे के आधार पर राजेंद्र गुर्जर को टिकट मिला है जिसको भारी मतों से जीता कर भेजना है। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे राजस्थान में ईआरसीपी योजना के अंतर्गत कार्य तेजी पकड़ रहे हैं इसके अंतर्गत नदियों से नदी जोड़ने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है । उन्होंने बताया कि देवली शहर की पेयजल समस्या को मिटाने के लिए 36 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं । देवली शहर को बीसलपुर से जोड़े जाने के साथ ही बोरडा गणेश जी में एक नया फिल्टर प्लांट बनाकर देवली शहर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *