खेल को खेलने की भावना से खेलना चाहिए:-ऋतुराज गुर्जर।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को सांयकाल में श्री बालाजी कबड्डी क्लब बिजवाड़ द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुवात की गई। जिसमें क्षेत्र की 25 टीम में भाग लेगी। बालाजी कबड़ी क्लब के बबलू भाटी, परमेश्वर चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की इस वर्ष भी बालाजी कबड्डी क्लब बिजवाड़ द्वारा ग्राम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कल कार्यक्रम की शुरुआत थांवला मालेडा सीआर ऋतुराज गुर्जर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि खेल को खेलने की भावना से खेलना चाहिए और आपस में सामान्य बनाकर जो भी रैफरी का निर्णय उसे मानना चाहिए खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ओर खिलाड़ियों को सरपंच भवन लाल कुमावत पूर्व सरपंच पदम जैन बीजवाड़ , शिवजी राम जाट ,जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कुड़ी, भानु मीणा मानपुरा,सहायक अभियंता भरत नगर, व्याख्याता हेमराज जाट, केदार गूजर,प्रेमराज गुरजर ने भी संबोधित किया और खिलाड़ियों से परिचय किया । उदघाटन मैच केकड़ी ओर तितरिया के बीच हुआ जिसमें तितरिया ने जीत दर्ज की इस कार्यक्रम मे शंकर धाकड़, सोजी मीणा , महावीर कुमावत, धीरज मेघवंशी, राजेन्द्र नागा, पप्पू कुड़ी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *