देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुदावास नाकाहाली में आज सी आई एस एफ के सहायक कमानेन्ड हरभजन मीणा ने विद्यालय के 25 विद्यार्थियों को जर्सियां वितरण की ।जर्सी पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए।
सा.कमानेड ने बताया कि विद्यालय बच्चो के प्रति सभी का लगाव होना चाहिए और उनके अध्यापन में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए,मैने सर्दी में बच्चो को देखा वह बिना स्वेटर के विद्यालय आ रहे हे तो ऐसी सर्दी में कैसे पढ़ाई कर पाएंगे।ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद मीणा ने मुझे अवगत कराया और में इन बच्चों को उपहार स्वरूप जर्सियां देकर आनंदित हवा।
इस मौके पर अध्यापक रणवीर मीणा ग्रामीण छितर लाल मीणा,जय सिंह मीणा,बाबू लाल मीणा,महेंद्र मीणा,अनीता मीणा उपस्थित रहे। इस अवश्य पर प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद मीणा ने सभी स्थितियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।