देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय में लगातार शानदार खेलों के प्रदर्शन के साथ कबड्डी और बैडमिंटन का फाइनल कराया गया। खेल प्रभारी शिव शंकर चौहान ने बताया कि द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ कबड्डी का फाइनल कराया जाएगा । जिसमें A और B में टीम का मैच हुआ। उसमें A टीम ने बाजी मार ली। और उसी के साथ ही बैडमिंटन का भी फाइनल मैच कराया जाएगा। दोनों मैच का संचानल अंशु सक्सेना, शिव शंकर चौहान और किंकर सिंह ने बड़ी शालीनता के साथ करवाई। छात्रों ने उत्साह पूर्वक खेल को खेला। इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ….
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) शिविर में महाविद्यालय कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. आर सी सावल ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत् स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। पर्यावरण संरक्षण ज़रूरी है क्योंकि यह पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के जीवन और विकास से जुड़ा है. पर्यावरण संरक्षण से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा होती है और प्रदूषण कम होता है. इससे हमारी सेहत भी बेहतर रहती है। जिसमें सभी छात्रों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर बना कर सभी को जागरूक किया। इन सभी प्रतियोगिता का अवलोकन करने के लिए महाविद्यालय की निदेशक नीलू अग्रवाल और उनके साथ कृषि महाविद्यालय के एसोसिएट डीन अंकित चौकड़ीवाल के साथ सभी शिक्षक गण डॉ बी एस मीणा, डॉ दया शंकर मीणा, चेतना सिंधल, राजू लाल धाकड़, शिव शंकर चौहान, किंकर सिंह, अंशु सक्सेना,अविनाश जांगिड, ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।