ग्रामीणों की चेतावनी 15 दिन में समस्या समाधान न होने पर बैठेंगे भूख हड़ताल पर।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को देवली गांव समेत आस पास क्षेत्र के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे बताया गया है कि उपखण्ड मुख्यालय को जोडने वाले नेकचाल सम्पर्क सड़क के मध्य खसरा न0 4106 गै०मु० पाल का रास्ता लम्बे समय से कीचड़, गढडे एवं पानी भरने से आमजन पीडीत है।

इस मार्ग से देवली गांव समेत आस पास क्षेत्र की 50 हजार जनता परेशान है। देवली गांव पटवार हल्का के खसरा न0 4106 गै०मु०पाल का सीमाज्ञान भू०प्रबन्ध अधिकारी टोंक के पत्रांक 1094 दिनांक 08.11.2023 की पालना में भू०प्रबन्ध विभाग की टीम ने 10 नवम्बर 2023 को किया है। जिसके मौके पर ही नेकचाल पाल के सीआईएसएफ दिवार पर सीमा ज्ञान बिन्दू अंकित किये गये है। इस मार्ग का उपयोग रियासत काल से आमजन कर रहा है। करीब 20 वर्षों पूर्व देश की सुरक्षा दृष्टि से यहां कार्यरत सी आई एस एफ केन्द्र ने उक्त खसरा पाल के आधे हिस्से पर सुरक्षा दिवार बना ली और शेष हिस्से को आमजन के लिये छोड दिया है।

जिस पर कृषि विपणन बोर्ड पी डब्लू डी विभागो ने पक्की डामर सड़क निर्माण करवाकर सम्पर्क सड़क को पुराने केकडी-अजमेर मार्ग से जोड रखा है। ग्रामीण जन एवं शहर वासी प्राचीन नेकचाल बालाजी मन्दिर पर प्रतिदिन हजारो की संख्या में दर्शानार्थ जाते है साथ ही डूब क्षेत्र से जुडी 7 अन्य ग्राम पंचायतों का भी यही मुख्य मार्ग रहा है। जिससे मुख्यालय का नजदीकी जुडाव बना हुआ है। नेकचाल पाल खसरा न0 4106 के समीप पालिका व अन्य खातेदार के मध्य अपने अन्य खसरा नम्बर विवाद से सम्पर्क सड़क को बिना विवाद के बाद भी कीचड़ व गड्ढे में तबदील कर दिया है।

जिससे प्रतिदिन कई लोग आवागमन में परेशान होने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सेटलमेंट की टीम के नाप अनुसार खसरा न0 4106 सम्पर्क सड़क पाल को सुरक्षा के लिये मिट्टी डलवाकर सही करवाया जावे ताकि क्षेत्र के प्रभावित आमजन को राहत मिल सके। देवली गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय का उपखण्ड से जोडने का एकमात्र रास्ता बरसो से संचालित है जो प्रशासन की उपेक्षा के चलते करीब 200 मीटर अवरूध होकर जानलेवा बन चुका है। ज्ञापन में बताया गया है कि देवली गांव पटवार हल्का के खसरा नं0 4106 पाल से पानी रिसाव गढ़डे व कीचड़ को खत्म करने के लिये मिट्टी डलवाकर मार्ग सुचारू किया जाये।

अन्यथा ग्रामीण जन प्रशासन को चैतावनी देते है कि 15 दिवस में उक्त खसरा पाल की सुरक्षा के लिये मि‌ट्टी डलवाकर भराया नहीं गया तो उपखण्ड अधिकारी कार्यालय देवली के यहाँ भूख हड़ताल करने को मजबूर होगें। उसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रेमचंद जैन, राजेश गुर्जर,कुंज बिहारी, सुरेश, राजू, गोपाल, नंदकिशोर रेगर, सोजी, अनिल,भंवरलाल, शिवराज,पांचू लाल मीणा, नंदलाल सैनी, फूलचंद मीणा, रमेश चंद्र जाट,प्रमोद कुमार एवं गोपाल वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *