पूर्व सैनिकों ने विश्राम ग्रह भूमि आवंटन का ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन ने सीएसडी केंटीन व ईसीएचएस विश्राम ग्रह के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि पूर्व सैनिक संगठन की भूमि आवंटन पत्रावली डेढ़ वर्ष से लंबित चल रही है।जिसे आवंटन को लेकर विभाग को भेजने का अनुरोध किया गया।

 

ईओ सुरेश कुमार मीणा ने ज्ञापन लेकर भूमि आवंटन करवाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने में कमांडेंट मुकुट बिहारी, कैप्टन किस्तूर चन्द मीणा, अध्यक्ष सुबेदार मेजर सोहन लाल, कप्तान रतन सिंह मीणा, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह नरूका, टोंक जिलाध्यक्ष सुरज मल जाट, हिण्डोली तहसीलअध्यक्ष केप्टेन कैलाश मीणा व पूर्व एसडीएम एलएनएस परिहार ,नायब सूबेदार यादवराय, हवलदार किशनलाल, सत्यनारायण, कैप्टेन कप्तान सिंह, सुबेदार मोर सिह , कर्नल आनन्द सिंह राणावत व कप्तान हरनाथ सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *