हंसराज सांइटिफिक मेटल वर्क फर्म के बजाय खेल सामग्री के लिए सीधे विद्यालयों को ग्रांट जारी करने की मांग,सौंपा ज्ञापन।

Featured News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ (रजि.) द्वारा मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया के तहत वित्तीय वर्ष 2024 25  हंसराज सांइटिफिक मेटल वर्क फर्म भेजी जा रही स्पोर्ट्स किट की जांच करवाने व पूर्व की भांति  विद्यालयों को ग्रांट जारी करने की मांग की गई है।


ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी टेंडर के तहत 22 करोड़ 29 लाख खेल की सामग्री हंसराज साइंटिफिक मेटल वर्क फर्म द्वारा विद्यालय में भेजी जा रही है जो खेल व खिलाड़ियों के लिए गुणवत्ता युक्त व ब्रांडेड नहीं है इसकी जांच करवाई जाने व सामग्री को वापस लौटाने व पूर्व की भांति सीधे विद्यालय को ही ग्रांट जारी करने की मांग की है  विद्यालय में प्रचलित खेल के आवश्यकता अनुसार खेल सामग्री खरीदी जा सके जो खिलाड़ियों के खेलने के काम की हो पूर्व में सीधे विद्यालयों को ग्रांट जारी होने का फायदा खिलाड़ियों को मिला और स्कूली खेलों में राजस्थान पूरे भारत में पांचवें स्थान पर रहा। ज्ञापन देने वालों में धनराज सुवालका, रामावतार वैष्णव, पारस माधिवाल, अनिल शर्मा, नीरज कुमार रेगर, भंवर लाल गुर्जर, आशीष,दिनेश, शिवराज व राजू समेत कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *