देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में द्वितीय वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में विद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन किंकर सिंह ने किया। उसके बाद परिणामों की घोषणा से महाविद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसी उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष समारोह में महाविद्यालय के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “यह सफलता आपके कठिन परिश्रम, अनुशासन और अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। आप सभी ने यह साबित किया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में जुनून हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।” उन्होंने विद्यार्थियों से आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहने का आग्रह किया और महाविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।
साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। और मिठाइयों का वितरण भी हुआ। पूरे महाविद्यालय में एक उत्सव का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।