देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली की अंडर 14 वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। विद्यालय के शिक्षक मातादीन मीणा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की टीम रीजनल टूर्नामेंट वॉलीबॉल खेलने दौसा गई थी उसमें 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें टीम ने चित्तौड़गढ़ की टीम को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया अब टीम अग्रिम टूर्नामेंट में जाएगी
टीम में चिराग मीणा, रोहित कुमार, यशवंत यादव, दर्शिलमीना, दक्ष मीणा, नवीन मीणा, अभिषेक चौधरी, यशवंत यादव वांकलां, आदि फोगाट छात्र रहे। उनका देवली पहुंचने पर परिजनों, विद्यालय के शिक्षकों देशराज मीणा, पन्नालाल मीणा सहित हरिसिंह मीणा, रविशंकर मीना ने पूरी टीम का माला पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।