देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे महंगाई राहत कैम्प का हरीश चन्द्र मीना, विधायक देवली-उनियारा द्वारा नगरपालिका परिसर स्थित स्थाई कैम्प का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। विधायक के समक्ष ही कैम्प में 10 लाभार्थीयों के रजिस्ट्रेशन किये जाकर उन्हे महंगाई राहत कैम्प में जिन-जिन योजनाओं में पात्र है, उनसे संबंधित प्रमाण पत्र जारी किये गये, साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत लाभार्थीयों को पट्टे जारी किये गये।
कार्यक्रम के दौरान दुर्गाशंकर मीणा उपखण्ड अधिकारी देवली द्वारा उपस्थित जन समूह को महंगाई राहत कैम्पों में किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई वहीं विधायक ने उदबोधन में मुख्यमंत्री गहलोत एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही आमजन सेे अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान नेमीचन्द जैन अध्यक्ष नगरपालिका देवली, गणेशराम जाट प्रधान पंचायत समिति देवली, सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष नगरपालिका देवली,महादेव मीणा ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद पुजारी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी, दुर्गाशंकर मीणा उपखण्ड अधिकारी, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी, रामराय मीणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम,नगरपालिका मण्डल के पार्षदगण, नगरपालिका कार्मिक, अन्य विभागों के कार्मिक एवं अपार जनसमूह उपस्थित रहे।