देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जब भी इंसान को मौका मिले दुसरो की मदद करनी चाइये। यहाँ बस स्टैंड पर रेहड़ी लगाने वाले व्यापारी पारस साहू मोंटी ने भी बस में छुटे पर्स को उसके मालिक तक पहुचाने में सहायता की है। हुआ यूं कि कान्हा साहू केकड़ी निवासी और रुकमा साहू मालाखेड़ा अलवर निवासी मालाखेड़ा से भोपाल जाने वाली गाड़ी में बैठकर देवली शादी के प्रोग्राम में आ रही थी जल्दबाजी में देवली उतरने के कारण अपना पर्स गाड़ी में भूल गई और फिर कुछ देर बाद याद आया तो बस स्टैंड पर हर किसी को अपनी समस्या बताने लगी तभी वहां पर चाय की दुकान लगाने वाले और तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के संगठन मंत्री पारस मोंटी साहू को भी अपनी समस्या बताई तो उन्होंने कहा चिंता मत करो आपका सब सामान जल्दी ही आपको वापस मिलेगा आप कुछ देर आराम करो हम गाड़ी वाले का पता लगाते हैं
और उससे बात करते हैं तो मोंटी ने गाड़ी के परिचालक से बात की और उन्होंने कहा कि देवली की एक सवारी का बेग गाड़ी में ही रह गया तो उन्होंने गाड़ी चेक करने के बाद कहा हां गाड़ी में बैग पड़ा हुआ है और कहा की गाड़ी भोपाल से वापस आने के बाद के बैग आपकी दुकान पर रख दिया जाएगा। परिचालक ने बताया बेग के अंदर दो चांदी की चेन दो चांदी के लॉकेट तो जोड़ी चांदी की पाई जेब और 5000 नगद है। परिचालक की ईमानदारी और सवारी की मदद से उसबमहिला का बैग वापस मिल गया।
कान्हा साहू और रुकमा देवी ने पारस मोंटी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आपने हमारी मदद की है इसलिए हम आपके आभारी है। पारस मोंटी साहू ने कहा कि जैसे हमने आपकी मदद की है आप भी किसी व्यक्ति जो मुसीबत में हो उसकी मदद करना तब धन्यवाद देने का मजा आएगा।