देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मां बिजासन गौशाला, कुचालवाड़ा में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक गाय की जान आर.आर. वेटरनरी कॉलेज, देवली की विशेषज्ञ टीम ने सफल सर्जरी के माध्यम से बचा ली। गाय के पिछले पैर की टिबिया हड्डी टूट चुकी थी और स्थिति अत्यंत गंभीर थी।
यह सेवा कार्य माइक्रो विजन सोसायटी द्वारा संचालित आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस की निदेशक नीलू अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर के अंतर्गत किया गया। शिविर के दौरान जब घायल गाय की जांच की गई, तो विशेषज्ञों की टीम ने पाया कि पैर की हड्डी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि उसे बचाने का एकमात्र तरीका सर्जरी द्वारा पैर को हटाना ही था।
गाय को दर्द से राहत देने के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पैर को हटाया और उसकी जान बचाई। इस कठिन शल्य क्रिया के दौरान पूर्ण सावधानी और पशु कल्याण को प्राथमिकता दी गई। इस सेवा कार्य में वेटरनरी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेश चौधरी, डॉ. मुकेश कुमावत, डॉ. अनिल, पशुधन सहायक राजेश सुवालका एवं तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, अन्य घायल पशुओं की नियमित ड्रेसिंग एवं चिकित्सा सेवाएं भी शिविर में उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर मां बिजासन गौशाला के पदाधिकारी श्री रामेश्वर जी एवं अन्य गौसेवक भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने कॉलेज टीम को हरसंभव सहयोग प्रदान किया। गौशाला प्रबंधन द्वारा इस निःस्वार्थ सेवा कार्य हेतु वेटरनरी कॉलेज प्रशासन एवं समस्त पशु चिकित्सा टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।